एल.एड. परीक्षा, 2020 हेतु प्रवेश पत्र जारी
राजस्थान राज्य में संचालित राजकीय एवं निजी क्षेत्र के मान्यता प्राप्त विभिन्न अध्यापक शिक्षा संस्थानों/संस्थाओं में अध्ययनरत द्विवर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों (छात्राध्यापकों) की डी. एल.एड. परीक्षा, 2020 हेतु प्रवेश पत्र जारी किये जा रहे है। सभी विद्यार्थियों (छात्राध्यापकों) को हिदायत दी जाती है कि वे अधिकृत वैबसाईट पर जाकर स्वयं के लॉगिन आई.डी. एवं पासवर्ड से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर वैध मूल परिचय पत्र के साथ परीक्षा में भाग लेवें। साथ ही यह भी महत्वपूर्ण है कि निकाले गये प्रवेश पत्र के प्रिन्ट आउट पर परीक्षार्थी के अध्ययनरत संस्थान / संस्था से किसी भी प्रकार के प्रति हस्ताक्षर (काउन्टर सिग्नेचर) की आवश्यकता नहीं है।
Post a Comment
0 Comments