Type Here to Get Search Results !

Pre D.El.Ed. Pre BSTC Exam 2021: Online Form प्री डी.एल.एड. परीक्षा, 2021 आवेदन योग्यता पाठ्यक्रम एवं फीस विवरण

 Pre D.EL.ED. 2021,Pre BSTC Exam 2021: Online Form प्री डी.एल.एड. परीक्षा, 2021

प्रारम्भिक शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार

कार्यालय, समन्वयक, प्री डी.एल.एड. परीक्षा एवं पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान, बीकानेर

Pre D. El. Ed. Examination, 2021

प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा, 2021


Latest Notice:- 👇👇
👉प्रारम्भिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए इन्तजार कर रहे लाखों आशार्थियों के लिए राज्य सरकार का महत्वपूर्ण फैसला। द्विवर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम, डी.एल.एड. में प्रवेश हेतु प्री डी.एल.एड. परीक्षा, 2021 के लिए 9 जून से आशार्थी आवेदन कर सकेंगे अंतिम तिथि 10 जुलाई निश्चित की गई।

 

 Online Application Form For Pre D.El.Ed. Exam 2021 :- राजस्थान राज्य में संचालित सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के मान्यता प्राप्त विभिन्न अध्यापक शिक्षा संस्थानों / संस्थाओं में डी.एल.एड., सामान्य / डी. एल. एड. संस्कृत (Formerly known as B.S.T.C.) पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आयोजित की जाने वाली प्री डी.एल.एड. परीक्षा, 2021 हेतु राजस्थान राज्य सरकार एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (N.C.T.E.) द्वारा निर्धारित प्रावधानों एवं मानदण्डों के अनुसार पात्र अभ्यर्थियों से निम्नांकित कार्यक्रमानुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जाते हैं।





👇👇News:-👇👇
प्री-डीएलएड परीक्षा में इस बार भी होगी देरी, ऑनलाइन आवेदन आज से लेकिन परीक्षा की तारीख अभी तय नहीं
आमतौर पर प्री-डीएलएड की परीक्षा मई में आयोजित की जाती है। लेकिन कोरोना के चलते दो साल से इस परीक्षा में देरी हो रही है.... बीकानेर। प्रारम्भिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक द्विवर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम ‘डीएलएड’ में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा (प्री-डीएलएड) में कोरोना के कारण पिछली बार की तरह इस बार भी विलंब होगा। आमतौर पर प्री-डीएलएड की परीक्षा मई में आयोजित की जाती है। लेकिन कोरोना के चलते दो साल से इस परीक्षा में देरी हो रही है। पिछले साल प्री-डीएलएड की परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित की गई। कोरोना की दूसरी लहर के चलते इस बार भी यही हालात बने हुए हैं। हालांकि पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान ने प्री-डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 12वीं पास अभ्यर्थी 9 जून से इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। प्री-डीएलएड के लिए आवेदन 10 जुलाई तक किए जा सकेंगे। जबकि परीक्षा शुल्क 12 जुलाई तक जमा होगा। कोविड-19 के चलते हालांकि पंजीयक शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तिथि निर्धारित नहीं की है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्री-डीएलएड में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। *पिछले साल 6.69 लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन :* प्री- डीएलएड परीक्षा में कोरोना संक्रमण के बावजूद पिछले साल 2020 में 6,69,613 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। परीक्षा का परिणाम अक्टूबर में जारी किया गया। *362 टीचर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस में 24,420 सीटों पर होगा प्रवेश* राज्य के 362 टीचर एजुकेशन इंस्टीट्यशंस में 24,420 सीटें हैं। प्री-डीएलएड परीक्षा के आधार पर चयनित छात्र-छात्राओं का एडमिशन इन संस्थानों में होगा। डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन का दो साल का यह कोर्स करने के बाद छात्र-छात्राएं तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में लेवल वन में शामिल होने के पात्र होंगे। 12वीं कक्षा के अभ्यर्थी भी कर सकेंगे आवेदन : कोरोना की दूसरी लहर के चलते 12वीं बोर्ड की परीक्षा इस बार अब तक नहीं हो पाई है। लेकिन 12वीं कक्षा के अभ्यर्थी भी प्री-डीएलएड परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड परीक्षा में निर्धारित अंक प्राप्त करने और प्री-डीएलएड परीक्षा में सफल होने पर इन्हें डीएलएड पाठ्यक्रम में एडमिशन मिल पाएगा।
प्री-डीएलएड 2021 परीक्षा तिथि:-
प्री-डीएलएड परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 जून से शुरू कर दी गई हैं। परीक्षा की तिथि फिलहाल तय नहीं की गई है। परिस्थितियां सामान्य होने पर परीक्षा की तिथि निर्धारित की जाएगी।-पालाराम मेवता, समन्वयक, प्री-डीएलएड



Time Table For Pre D.El.Ed. Exam 2021: 👇👇

👉 Online आवेदन प्रारंभ तिथि - 09-06-2021

👉 Online आवेदन की अंतिम तिथि - 10-07-2021

👉 परीक्षा शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि - 12-07-2021


यदि आप BSTC की अच्छी तैयारी करना चाहते हो तो हम आपके लिये बिल्कुं फ्री में सभी विषयों की ऑनलाइन टेस्ट आयोजित करवायेगे इसके लिये आपको हमारे WhatsApp या टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना होगा लिंक नीचे उपलब्ध है

WhatsApp Group Join Link


Telegram Group Join Link



Pre D.El.Ed. Exam 2021 के लिये पात्रता :- Pre D.El.Ed Exam 2021 के लिये आपको निम्न शर्तों को पूरा करना होगा

👉उच्च माध्यमिक परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम अंक प्रतिशत विभिन्न वर्गों के लिए निम्नानुसार होंगे।

सामान्य : 50%

अनु. जाति / अनु.जनजाति : 45%

ओ.बी.सी. (अ.पि.व.) एवं एम.बी.सी. : 45%

दिव्यांग : 45%

सामान्य वर्ग की विधवा / परित्यक्ता' तलाकशुदा महिलाएं : 45%


नोट : वांछित न्यूनतम प्राप्तांक प्रतिशत गणना में एक अंक भी कम स्वीकार्य नहीं होगा। (उदाहरण के लिए यदि किसी सामान्य एवं अन्य अभ्यर्थी के उच्च माध्यमिक परीक्षा या समकक्ष परीक्षा में क्रमशः 49.99 प्रतिशत, 44.99 प्रतिशत अंक हैं तो वे अभ्यर्थी भी प्रवेश के लिए आवेदन हेतु अयोग्य होंगे।) • जो आवेदक वर्ष 2021 में उच्च माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं, वे भी आवेदन करने हेतु पात्र होंगे, परन्तु उन्हे काउन्सलिंग के समय तक पात्रता की सभी शर्तों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा।

Pre D.El.Ed. Exam 2021 आवेदन के लिये शुल्क :- परीक्षा का आवेदन शुल्क निम्न प्रकार से रखा गया है

  • D.El.Ed. (सामान्य ) अथवा D.El.Ed. (संस्कृत ) किसी एक पाठ्यक्रम हेतु - 400/-
  • D.El.Ed. (सामान्य ) अथवा D.El.Ed. (संस्कृत ) दोनों पाठ्यक्रम हेतु - 450/-

Pre D.El.Ed. Exam 2021 आवेदन प्रक्रिया :- आवेदन ऑनलाईन आवेदन विभाग की अधिकृत वेबसाइटwww.predeled.comअथवा www.predeled.in के माध्यम से किये जा सकेंगे ।

👉 अभ्यर्थी राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं एवं परीक्षा शुल्क जमा करवा सकते हैं। इस हेतु अभ्यर्थी द्वारा रूपये 30 / - ( आवेदन पत्र भरने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने हेतु) की राशि सेवा प्रदाता को सेवा शुल्क के रूप में देय होगी। अभ्यर्थी स्वयं के स्तर से भी आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क जमा कराने हेतु

👉ऑन-लाइन पेमेंट डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकेगा तथा सफलतापूर्वक ऑन-लाईन भुगतान के पश्चात् अपने आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्रिंट कर सकेंगे। 👉आवेदन पत्र ऑन लाईन ही स्वीकार्य होंगे, कार्यालय को हार्ड कॉपी प्रेषित करें। किसी 👉भी परिस्थिति में हाथ से भरे आवेदन पत्र / ऑफलाइन आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे। 👉ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया में समस्त प्रविष्टियां सावधानी पूर्वक कर उसका प्रिंट लें तथा परीक्षा आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी अपने पास सम्भाल कर रखें, जिसे काउंसलिंग के समय निर्देशानुसार जमा करवाना आवश्यक होगा।

Pre D.El.Ed. Exam 2021 का पाठ्यक्रम और परीक्षा विवरण :- प्रश्न पत्र संरचना :- प्रश्न-पत्र चार खण्डों में विभाजित होगा। कुल प्रश्नों की संख्या 200 होगी। सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक (Multiple Choice Type Questions) प्रकार के होंगे। सभी प्रश्नों के अंक समान हैं एवं प्रत्येक प्रश्न 03 अंक का है। किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन (Negative Marking) नहीं होगा। प्रश्न पत्र संरचना निम्न प्रकार होगी।।

A. मानसिक योग्यता

प्रश्नों की संख्या - 50

अंक - 150

B. राजस्थान की सामान्य जानकारी

प्रश्नों की संख्या - 50

अंक - 150

C. शिक्षण अभिक्षमता

प्रश्नों की संख्या - 50

अंक - 150

D. भाषा

हिंदी

प्रश्नों की संख्या - 30

अंक - 90

अंग्रजी

प्रश्नों की संख्या - 20

अंक - 60

संस्कृत

प्रश्नों की संख्या - 30

अंक - 90

नोट : संस्कृत या हिंदी में से एक विषय का चयन करना होगा जो विद्यार्थी दोनों पाठ्यक्रम का चयन करते है उनको दोनों विषयों के प्रश्न हल करने होते हैं

Pre D.El.Ed. Exam 2021 का पाठ्यक्रम👇👇


प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा ( सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा, 2020 (Formerly known as B.S.T.C) पाठ्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा (अ) Mental Ability (मानसिक योग्यता) - 50 प्रश्न, अधिकतम अंक

150 अंक

Reasoning (तार्किक योग्यता), Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता), Discrimination (विभेदीकरण). Relationship (सम्बन्धता). Analysis (विश्लेषण), Logical Thinking ( तार्किक चिन्तन) (ब) General Awareness of Rajasthan ( राजस्थान की सामान्य जानकारी - 50 प्रश्न 150 अंक Historical Aspect (ऐतिहासिक पक्ष) Political Aspect ( राजनैतिक पक्ष), Economic Aspect (आर्थिक पक्ष) Geographical Aspect (भौगोलिक पक्ष), Folk Life (लोक जीवन) Social Aspect ( सामाजिक पक्ष) Tourism Aspect ( पर्यटन पक्ष ) Art Culture and Literature Aspect (कला, संस्कृति और साहित्य पक्ष).

(स) Teaching Aptitude (शिक्षण अभिक्षमता) 50 प्रश्न अधिकतम अंक 150 अंक Teaching Learning ( शिक्षण अधिगम) Leadership Quality (नेतृत्व गुण). Creativity (सृजनात्मकता), Continuous and Comprehensive Evaluation (सतत एवं व्यापक मूल्यांकन) Communication Skills (संप्रेषण कौशल), Sensitivity Professional Attitude (व्यावसायिक अभिवृत्ति) ( सामाजिक संवेदनशीलता) Social (द) Language Ability ( भाषा योग्यता) - 50 प्रश्न अधिकतम अंक

150 अंक

1. English 20 प्रश्न 60 अंक Comprehension, Spotting Errors, Narration, Prepositions, Articles, Connectives, Correction of Sentences, Kind of Sentences, Sentence Completion, Tense, Vocabulary, Synonym, Antonym, One Word Substitution, Spelling Errors. II. Sanskrit संस्कृत 30 प्रश्न 90 अंक (केवल प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed.) - संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए) स्वर, व्यंजन, (उच्चारण स्थान), शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, अकरान्त स्त्रीलिंग, नपुंसकलिंग) धातुरूप (लट्लकार, लोटलकार, लड्. लकार एवं विधिलिंगलकार), उपसर्ग एवं प्रत्यय, संधि (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि), समास (तत्पुरूष, द्विगु एवं कर्मधारय समास), लिंग एवं वचन, विभक्तियां एवं कारक ज्ञान


सम्पूर्ण संस्कृत व्याकरण की फ्री ऑनलाइन टेस्ट सीरीज से जुड़ें

III. Hindi (हिन्दी) 30 प्रश्न शब्द ज्ञान, पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द, युग्म शब्द, वाक्य विचार, शुद्धिकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि) ,मुहावरे ,कहावतें, संधि, समास उपसर्ग, प्रत्यय, वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द ।


सम्पूर्ण हिंदी व्याकरण की फ्री ऑनलाइन टेस्ट सीरीज से जुड़ें


Rajasthan BSTC Previous Year Question Paper & Download PDf 2021

Paper SetPaperAnswer Ket
Set AQuestion PaperAnswer Key
Set BQuestion PaperAnswer Key
Set CQuestion PaperAnswer Key
Set DQuestion PaperAnswer Key

सभी महत्वपूर्ण लिंक्स👇👇

Official Website- Click Here

Apply Online Link- Click Here

Notification pdf - Click Here


यदि इस पोस्ट में कोई जानकारी छूट गई है या आप कुछ और जानना चाहते है तो कृपया नीचे कमेंट जरुर करें


इसे अपने दोस्तों के whatsapp पर शेयर करें जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक उचित और सम्पूर्ण जानकारी पहुचें ||

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Section