RBSE 10वीं का रिजल्ट आज: राजस्थान के 12 लाख स्टूडेंट का इंतजार शाम 4 बजे होगा खत्म, पिछले साल 80.64% था परीक्षा परिणाम, प्रमोट होने के कारण बढ़ेगा प्रतिशत
इस बार बच्चों को प्रमोट किया जा रहा है। इसलिए पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट बेहतर रहेगा....
अजमेर।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 10वीं का रिजल्ट शुक्रवार को आएगा। 12 लाख स्टूडेंट का इंतजार आज शाम 4 बजे खत्म हो जाएगा। पिछले साल परिणाम 80.64 प्रतिशत रहा था। इस बार बच्चों को प्रमोट किया जा रहा है। इसलिए पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट बेहतर रहेगा। बोर्ड के सचिव अरविन्द कुमार सेंगवा ने बताया कि परिणाम बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डी.पी. जारोली बोर्ड परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में घोषित करेंगे। इस साल दसवीं में आवेदन करने वाले 12 लाख 14 हजार 512 स्टूडेंट थे।
दसवीं मूक-बधिर परीक्षा के लिए 1763, वोकेशनल परीक्षा के लिए 48 हजार 846 परीक्षार्थियों ने आवेदन किए। प्रवेशिका परीक्षा के लिए 8355 विद्यार्थियों ने आवेदन किए।
यहां देख सकेंगे परिणाम
बोर्ड का यह परिणाम वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा। जिस पर अपना रोल नंबर डालकर परिणाम देखा जा सकता है। हम आपकी सुविधा के लिए रिजल्ट के डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा रहे हैं जिन पर क्लिक कर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।।
Note:- बोर्ड की वेबसाइट पर सर्वर लोड़ अधिक होने से आपको परेशानी हो सकती है इसके लिए अलग अलग लिंक पर क्लिक करते रहिए आप परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।।
वर्ष 2020 का परीक्षा परिणाम : 80.64 %
कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 11 लाख 78 हजार 570 विद्यार्थियों ने फार्म भरे थे। 11 लाख 52 हजार 201 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। 9 लाख 29 हजार 45 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। परिणाम 80.64 प्रतिशत रहा।
24 जुलाई को घोषित किया था 12वीं का रिजल्ट
RBSE वर्ष 2021 की सीनियर सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम 24 जुलाई की शाम आया था। बोर्ड के 64 साल के इतिहास में यह पहला मौका था, जब बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स का परिणाम एक साथ जारी किया। साइंस का 99.52, आर्टस 99.19 और कॉमर्स का 99.73 प्रतिशत रिजल्ट रहा। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा बोर्ड परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हाॅल में परिणाम घोषित किया गया था।।
Post a Comment
0 Comments