प्रदेश के शिक्षा मंत्री श्री गोविन्द सिंह दोतासरा ने ट्वीट कर जानकारी दि है की "आज हुई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के सभी विद्यालयों को 02 अगस्त से खोलने का निर्णय लिया गया है।"
कोरोना महामारी के संक्रमण के मामलों में लगातार को हो रही गिरावट के मद्देनजर कई राज्यों में बंद पड़े स्कूलों को पुन: खोले जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी क्रम में गुरुवार को हिमाचल प्रदेश, गुजरात और राजस्थान की सरकार ने राज्यों में स्कूल पुन: खोले जाने संबंधी प्रस्तावों को अपनी कैबिनेट बैठकों में मंजूरी दे दी है। इससे पहले, हरियाणा, तेलंगाना, पंजाब, छत्तीसगढ़ और बिहार सरकार अपने राज्य में स्कूल दोबारा खोलने की घोषणाएं कर चुकी हैं।
राजस्थान में दो अगस्त से खुलेंगे सभी विद्यालय
राजस्थान में दो अगस्त से खुलेंगे सभी विद्यालय
राजस्थान सरकार ने कैबिनेट ने स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने के लिए अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बताया कि मुख्यमंत्री निवास पर हुई राज्य मंत्रिमंडल एवं मंत्रिपरिषद की बैठक में विद्यालयों के लिए कंप्यूटर अनुदेशकों की नियमित भर्ती करने, कोविड की दूसरी लहर के बाद प्रदेश में विद्यालयों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों को शिक्षण कार्य के लिए खोलने पर सैद्धांतिक सहमति बनी है। वहीं, राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के सभी विद्यालयों को 02 अगस्त से खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ राज्य में कोचिंग संस्थान भी खुल सकेंगे।
Post a Comment
0 Comments